आज 26 नवंबर 2018 है और सोमवार का दिन है. विक्रम संवत 2075 है और शक संवत 1940 है. मार्गशीष मास चल रहा है और कृष्ण पक्ष है. चतुर्थी तिथि है देर रात 1.35 बजे तक, उसके बाद पंचमी तिथि है. आज गणेश चतुर्थी है. मेष राशि के लोग अपनों के लिए जो भी कर रहे हैं, उसमें आपकी चिंताएं भी नजर आ रही हैं. आपका असंतोष भी नजर आ रहा है. इसी वजह से जो अपनों के लिए अच्छे विचार हैं, उसे पूरा नहीं कर पा रहे. कुछ करेंगे तो जिंदगी की खुशियां लौट आएंगी. आपके तारे कार्यक्रम में जानें ऐसे कई टिप्स, साथ ही सभी राशियों के लोग जानें अपना राशिफल…