आज 27 नवंबर 2018 है और मंगलवार का दिन है. श्री विक्रमी संवत् 2075 है और शक संवत् 1940 है. मार्गशीर्ष मास चल रहा है और कृष्ण पक्ष है. मेष राशिवालों के लिए घर-परिवार में सुख का आभास है पर दूर स्थान की चिंताएं आपके मन में बहुत हैं. जिंदगी की चुनौतियां हर रोज हम सबके लिए बनी रहती हैं, जिससे जूझना पड़ेगा. ऐसे में अपनी आर्थिक स्थिति को संभाले रखने की भी कोशिश करनी होगी. अपने हालात का जायजा लें, इससे बहुत सारी बातें समझ में आ जाती हैं और स्थिति सुधर जाती है.