कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के रण में आज ख्वाजा के दरबार से लेकर पुष्कर के मंदिर में पूजा पाठ की. पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में पूजा के लिए राहुल ने कौल ब्राह्मण और दत्तात्रेय गोत्र के नाम से पूजा और धार्मिक अनुष्ठान किया. इससे पहले राहुल के गोत्र को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर रही है- राहुल को ‘ताजे-ताजे जनेऊधारी’ कहा गया तो उनके पूजा में बैठने के तरीके पर भी सवाल उठे. आज राहुल राजस्थान में चुनावी प्रचार में हैं, तो उन्होंने पुजारी के सामने अपनी जाति- गोत्र बताया.