एस्ट्रो अंकल आज आपको बताने जा रहे हैं सौभाग्य सुंदरी व्रत की महिमा के बारे में. इस व्रत को रखने से सुहाग की रक्षा तो होती ही है, संतान का सुख भी प्राप्त होता है. 25 नवंबर रविवार को इस व्रत को रखा जाना है. ये व्रत सुहागिन महिलाएं रखती हैं. ये व्रत रखने से दांपत्य दोष दूर होता है, पति-पत्नी का प्यार बढ़ता है, विवाह की अड़चनें दूर होती हैं, मांगलिक दोष भी दूर होता है. सौभाग्य सुंदरी व्रत क्या है, इसके बारे में वीडियो में बताया गया है.