रीटेलर को पेट्रोल-डीजल निर्धारित दर पर मिलने के बाद केन्द्र और राज्य सरकारों का टैक्स और रीटेलर का कमीशन जोड़कर उपभोक्ता के लिए प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल की अंतिम कीमत निर्धारित होती है. हालांकि पेट्रोल-डीजल की कीमतें निर्धारित करने का पूरा फॉर्मूला सरकारी कंपनियां गोपनीय रखती हैं.
courtsey By – https://aajtak.intoday.in/story/fall-in-crude-prices-fail-to-result-in-cheap-petrol-and-diesel-1-1042887.html