इस तस्वीर में किंग खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान भी नजर आ रही हैं. गौरी और शाहरुख बड़े रोमांटिक अंदाज में केक कटिंग सेरेमनी में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में शाहरुख को देखकर लगता है जैसे ये एकदम नया नया प्यार है.

‘जीरो’ के हीरो को शुभकामनाएं भी
इस तस्वीर के साथ करण ने जो मैसेज लिखा है वह भी कम खूबसूरत नहीं है. फोटो शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे भाई. 25 साल से तुम और गौरी मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हो.’ इस बर्थडे मैसेज के साथ ही उन्होंने 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ को लेकर कहा कि यह तुम्हारी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो. अब कहा जा सकता है कि ‘जीरो’ के साथ शाहरुख एक बार फिर से सुपरहीरो बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं क्योंकि उनके दोस्तों की भरपूर दुआएं उन्हें मिल रही हैं.
बात दें कि बॉलीवुड के किंग के नाम से पहचान बनाने वाले शाहरुख खान का आज 53वां जन्मदिन है. 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में जन्मे शाहरुख खान ने अपना करियर सन् 1988 में ‘फौजी’ सीरियल शुरू किया था. इसके बाद शाहरुख ने ‘सर्कस’, ‘इडियट’, ‘उम्मीद’, ‘वाघले की दुनिया’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया. फिर वह मुंबई शिफ्ट हो गए और वहां उन्होंने हेमा मालिनी की मदद से बॉलीवुड में एंट्री लेकर ‘दिल आशना है’ फिल्म में काम करना शुरू किया, लेकिन शाहरुख की डेब्यू फिल्म ‘दीवाना’ सन् 1992 में रिलीज हुई. यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई. इसमें उन्होंने एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ काम किया था.