किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे मार्गशीर्ष की महिमा के बारे में. यह हिंदू पंचांग का नौवां महीना है, इसे अग्रहायण या अगहन का महीना भी कहते हैं, इस सर्वाधिक पवित्र महीना माना जाता है. ये इतना पवित्र महीना है कि भगवान गीता में कहते हैं कि महीनो में ‘ मैं मार्गशीर्ष हूं’ इसी महीने से सतयुग का आरंभ माना जाता है. कश्यप ऋषि ने इसी महीने में कश्मीर की रचना की थी. इस महीने को जप-तप और ध्यान के लिए सर्वोत्तम माना जाता है, इस महीने में पवित्र नदियों में स्नान करना विशेष फयदायी होता है.
courtsey By – https://aajtak.intoday.in/karyakram/video/kismat-connection-margashirsha-month-significance-horoscope-luck-life-1-1042454.html