किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे ज्योतिष में मन का स्वामी चंद्रमा है, बुध बुद्धि का और शुक्र भावनाओं का स्वामी है, ये तीनों ग्रह मिलकर मूड को निर्धारित करते हैं. इसके अलावा जल तत्व का भी सीधा संबंध मूड से होता है, वायु तत्व की कम मात्रा भी मूड पर असर डालती है. कुल मिलाकर चंद्र, बुध और शुक्र ग्रह की अहम भूमिका रहती है कि आपका मूड कैसा रहता है.