गुरु के वास्ते – पाकिस्तान से दोस्ती के रास्ते- करतारपुर कॉरिडोर का आज शिलान्यास तो हो गया लेकिन मुख्यमंत्री अमरिंदर ने पाक को चेता दिया कि आतंक से बाज आओ नहीं तो नतीजे भुगतो. हालांकि शांति के लिए बड़ी पहल मानी जा रही इस कॉरिडोर को लेकर सियासत भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. बाबा नानक-करतारपुर साहिब सड़क गलियारे की आधारशिला कार्यक्रम में पहुंचे पंजाब सरकार के मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा ने अपने, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और बाकी मंत्रियों के नाम पर काला टेप लगा दिया. रंधावा शिलापट्टी पर सुखबीर बादल और प्रकाश सिंह बादल का नाम लिखे जाने का विरोध कर रहे थे.