चाल चक्र में आज बात होगी, आपके कुंडली के मुख्य ग्रह की. हर कुंडली में नौ ग्रह और बारह राशियों का अध्ययन किया जाता है. परंतु कुंडली केवल इन्ही पर निर्भर नहीं करती. कुंडली में एक विशेष ग्रह होता है जो कुंडली का प्राण होता है. वह विशेष ग्रह कुंडली का मुख्य ग्रह है. अगर यह ग्रह कमजोर है तो कुंडली में कोई सफलता नहीं मिलती. अगर केवल वही ग्रह मजबूत है तो व्यक्ति जीवन में खूब सफलता पाता है.