राजस्थान के रण में कांग्रेस ने चल दिया है ब्राह्मण कार्ड. वैसे तो सीपी जोशी के बयान के बाद कांग्रेस बैकफुट पर आ गयी है. लेकिन 200 में से 30 सीटों पर ब्राह्मणों के प्रभाव को देखते हुए राहुल गांधी ने आज अपना गोत्र भी बताया और जाति भी. पुष्कर सरोवर में राहुल ने पहला गोत्र बताया और फिर पूजा में जोड़े हाथ- आखिर क्या नजारा था उस दौरान और क्या कहा राहुल ने – क्या लिखा राहुल ने पुजारियों से बात की हमारे संवाददाता शरत कुमार ने.