इतने लोगों से अगर दिन-रात मिलते तो 3300 दिन लगते। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह “व्यवस्था परिवर्तन’ है। हमने ऐसी 400 योजनाएं और सेवाएं शुरू की। यह पूर्व की सरकार भी कर सकती थी, लेकिन उनकी मंशा नहीं थी। इसलिए नहीं की।
ग्रामीण से विधायक महीपाल ढांडा की अगुवाई में की गई इस रैली में सीएम ने कहा कि आज भीड़ देखकर समझ गया कि हमारी सरकार पब्लिक की आकांक्षाओं पर खरी उतरी। उन्होंने कहा कि हमारे पास पैसों की कमी नहीं है, सिर्फ व्यवस्था नहीं थी। जिसे हमने बनाया।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 176 घोषणाएं की थी। जिसमें से 160 पहले ही पूरी कर चुके हैं। आज से वृद्धा पेंशन 2000 रुपए हो गई। इस तरह से 161 घोषणाएं पूरी हो गई। जो रह गई, उसे भी एक साल में पूरा कर देंगे। सीएम ने यह कहकर समय पर विधानसभा चुनाव कराने का संकेत दिया कि अगर जनता ने दूसरी बार मौका दिया तो जनवरी 2020 में और बड़ी घोषणाएं करेंगे।
कांग्रेस स्वामीनाथन रिपोर्ट मामले की चोर :
इससे पहले कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस को स्वामीनाथन रिपोर्ट का चोर बताया। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासन काल में ही रिपोर्ट आ गई, लेकिन हुड्डा ने लागू करने की हिम्मत नहीं दिखाई। कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को तो हमारी सरकार का धन्यवाद करना चाहिए कि उनकी रिपोर्ट हमने लागू की।
मुख्य मुद्दों पर सरकार का रुख साफ किया
1. हरियाणा को हुड्डा ने जलाया :
धनखड़ ने हुड्डा आराेप लगाया कि भाजपा ने प्रदेश को जलाया, सच पूरा प्रदेश जानता है। किसका फोन रिकॉर्ड सामने आया कि पूरे प्रदेश को जलाना है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कह चुके हैं कि उनकी पिटाई करने वाले व प्रदेश जलाने वाले एक ही हैं।
2. बाबाओं पर मुकदमे हमने नहीं किए :
राम रहीम का नाम लिए बिना कहा कि बाबाओं पर मुकदमे हमारी सरकार ने बनाए हैं क्या? ये मुकदमे पूर्व की सरकार में हुए। हमने तो इसका अच्छे से समाधान किराया है।