पानीपत. सेक्टरवासियों को इनहांसमेंट पर छूट देने में सरकार ने फिर अनोखा गेम खेला है। फुल एंड फाइनल सेटलमेंट स्कीम के तहत 37.5% छूट की घोषणा की है। जो जून-जुलाई में दी गई छूट से 2.5% कम ताे है ही। साथ ही तब से लेकर अब तक इसमें 15% सालाना ब्याज भी देना होगा।
यह स्कीम 1 नवंबर से शुरू हो रही है, जो 30 नवंबर तक चलेगी। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आप 16 नवंबर तक 10 फीसदी राशि भी जमा कर सकते हैं, लेकिन पूरी राशि 30 नवंबर तक जमा करनी होगी। इनहांसमेंट के खिलाफ 25 नवंबर को जींद में जेल भरो आंदोलन का ऐलान करने वाले हरियाणा स्टेट सेक्टर कनफेडरेशन के संयोजक जसवीर मलिक ने इस स्कीम को खारिज कर दिया है।
मलिक ने कहा कि सीएम के साथ 12 सितंबर को हुई मीटिंग में तय हुआ था कि बिना री-कैलकुलेशन के इनहांसमेंट नहीं ली जाएगी, फिर यह स्कीम क्यों? साथ ही मलिक ने कहा कि एक ओर तो तीन जजों की कमेटी सुनवाई कर रही है। इस बीच सरकार ने स्कीम लाॅन्च कर दी। हम इसका विरोध करते हैं। 3 नवंबर से प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो जाएगा।
इनहांसमेंट पर छूट :
{ 10 लाख रु. की इनहांसमेंट वाले को पहले की स्कीम में 6 लाख देने पड़ते, नई स्कीम में छूट के बावजूद 6.09 लाख देने पड़ेंगे
{ अगर किसी की 10 लाख रुपए इनहांसमेंट है तो पहले की स्कीम में 40 फीसदी छूट के बाद 6 लाख रुपए देने थे। नई स्कीम में छूट के बाद 6 लाख 8600 रुपए देने हों