टीवी सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ में हो रहा है हाई वोल्टेज ड्रामा. शो में सुधा ने जब अपने बेटों को बहुओं के सामने नौकरों की तरह काम करते देखा तो उन्हें लगा है जोर का झटका. आखिर बुरे काम का बुरा नतीजा. जहां सुधा गुस्से में आग बबूला हुई जा रही हैं वहीं घर के सभी सदस्य इस सब को जमकर एंजॉय कर रहे हैं. देखना ये होगा कि उनके पतियों की ये हालत कब तक रहेगी.