निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल की रैलियों में उड़ रही भीड़ ने बीजेपी और कांग्रेस के लिए चिंता पैदा कर दी है. हनुमान बेनीवाल हेलिकॉप्टर में सवार होकर चुनावी रैलियों में पहुंच रहे हैं. उनकी नवगठित पार्टी ने ज्यादातर उन लोगों को टिकट दिया है, जिन्हें कांग्रेस और बीजेपी ने दावेदार होने के बावजूद टिकट नहीं दिया.
courtsey By – https://aajtak.intoday.in/story/rajasthan-assembly-election-2018-khinvsar-mla-hanuman-beniwal-new-party-rally-crowd-tension-bjp-congress-atrc-1-1042809.html