तुर्की के एक स्पोर्ट्स एंकर को न्यूज पढ़ते-पढ़ते ही हॉर्ट अटैक आ गया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एंकर हॉर्ट अटैक आने के बाद कुर्सी से नीचे गिर जाता है. नीचे गिरते ही वो बेहोश हो जाता है. पास ही बैठे शो में आए गेस्ट कुछ समझ नहीं पाते है कि ये हो क्या रहा है, लेकिन नीचे गिरते ही वो दौड़कर एंकर को संभालते हैं.