




बता दें, ‘जीरो’ के ट्रेलर की शुरुआत में बबुआ के किरदार में नजर आने वाले शाहरुख खान अपनी शादी के लिए लड़की देखते नरज आते हैं. छोटे कद वाला बबुआ अपनी शादी के लिए जिस लड़की यानी अनुष्का शर्मा से मिलने पहुंचता है वह व्हील चेयर पर बैठे हुए निकलती है. उसे फिर भी उससे प्यार हो जाता है. लेकिन बबुआ कहते हुए नजर आता है ‘जिंदगी काटनी किसे थी..’ और फिर एंट्री होती है कैटरीना कैफ की. यहां देखिए फिल्म का पूरा ट्रेलर…