आज मंगलवार है. शुभ मंगल सावधान में आज बात करेंगे कैसे आपका दिन शुभ हो और दिन मंगलमय गुजरे. सबसे पहले जानते हैं राशियों का हाल. मेष राशि वालों को आज आर्थिक मदद मिलेगी. उनका खुद का मकान बनने का योग है. मित्रों के साथ समय अच्छा बीतेगा. इस राशि के लोगों को आज तनाव और बेचैनी से बचना चाहिए. वृषभ राशि वालों को आज धोखा मिल सकता है. उनका मन हताश हो सकता है. कोई नया फाइनेंसियल इनवेस्टमेंट बिल्कुल न करें. मिथुन राशि वालों के मन में उदासी हो सकती है. अपने को खोने से कष्ट हो सकता है. इसलिए विश्वासघात से बचें.