संजय सिन्हा आज पौधे के अकेलेपन की कहानी सुना रहे हैं. वह बता रहे हैं कि मेरी पत्नी ने कुछ दिनों पहले घर की छत पर कुछ गमले रखवा दिए. उसने छत पर ही एक छोटा सा गार्डन बना लिया था. वह इन पौधों को खाद-पानी देती रही और कई गमलों में फूल खिल गए. इनमें एक बांस का पौधा था, जो सूख रहा था. वह अन्य पौधों से थोड़ा दूर था. मेरी पत्नी ने बांस वाले गमले को घसीटकर बाकी गमलों के पास कर दिया. पत्नी का कहना था कि बांस का पौधा दूर रहने से सूख रहा था, साथ रहने से पौधे खिल जाते हैं. मुझे उसकी बात पर हंसी आई, फिर क्या हुआ सुनें वीडियो में…..