आजतक के कार्यक्रम सीधी बात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों पर उन्होंने कहा कि हम हर चुनाव को गंभीरता से लेते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमारे बस में होता तो अब तक राम मंदिर बन चुका होता. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एंटी इनकंबेंसी का मतलब भी बताया.