कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करतारपुर गलियारे के शिलान्यास के दौरान पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मैं भी सेना में रहा हूं, वो मेरे से जूनियर हैं. लेकिन पता नहीं वह किस तरह की फौज में हैं कि आम लोगों को निशाना बना रहे हैं.
courtsey By – https://aajtak.intoday.in/story/subramanian-swamy-raises-question-over-kartarpur-sahib-corridor-1-1042946.html