काम पर न काज पर, वोट मांगो गोत्र-जात पर. शायद यही हो रहा है विधानसभा चुनाव की बिसात पर. बीजेपी लगातार पूछ रही थी कि राहुल अपना गोत्र क्यों नहीं बताते. तो राजस्थान में पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में राहुल ने अपना गोत्र भी बता दिया. उधर, दो दिनों पहले कांग्रेस के बड़े नेता ने मोदी से जाति पूछ ली थी. वहीं, मोदी जाति को लेकर कांग्रेस पर पलटवार कर रहे हैं. हल्ला बोल में देखिए, सियासी बिसात पर कैसे धर्म, गोत्र-जाति बिछा दी गई है.