घटना मोतिगरपुर थाने के दोमनपुर में पिछले साल की है, लेकिन इस मामले में गिरफ्तारी अब हुई है. 28 नवम्बर 2017 को ये घटना हुई थी. इसमें गांव के रहने वाले पवन सिंह पर उसकी प्रेमिका ललिता ने तेजाब फेंक दिया था. इसमें आरोपी पीड़ित की प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कांग्रेस नेता को पार्टी ने नहीं दिया टिकट तो सिंधिया की प्रतिमा के सामने पी लिया जहर
घटना के तुरंत बाद नहीं की थी रिपोर्ट
इस घटना के तुरंत बाद पवन सिंह के परिजनों ने थाने में तहरीर नही दी थी. पवन की हालत में थोड़ा सुधार हुआ तो परिजनों ने थाने में केस दर्ज कराया. लेकिन आरोपी युवती की गिरफ्तारी हो नहीं रही थी. इसके बाद पवन के परिजन कोर्ट की शरण में पहुंचे. कोर्ट ने युवती की गिरफ्तारी के साथ कुर्की का आदेश दे दिया. जब कुर्की के आदेश हुआ तो ललिता पुलिस की गिरफ्त में आ गई, जिसको मोतिगरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.