अबू धाबी : संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर शुक्रवार को अबू धाबी पहुंचे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को वहां के क्राउन प्रिंस ने अनमोल तोहफा दिया है. क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उन्हें शारजहां में होने वाली घोड़ों की रेस जीतने वाला चैंपियन घोड़ा गिफ्ट में दिया है.

1/6
अबू धाबी के प्रेसीडेंशियल पैलेस में क्राउन प्रिंस ने शी जिनपिंग को एक अरबी घोड़ा तोहफे में दिया. इस घोड़े की खासियत यह है कि यह शारजहां में होने वाली घोड़ों की रेस का चैंपियन है.

2/6
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को अपने सऊदी अरब के दौरे के लिए अबू धाबी पहुंचे. वहां के प्रेसीडेंशियल पैलेस में क्राउन प्रिंस और जिनपिंग के बीच करीब एक घंटे की द्विपक्षीय वार्ता हुई.

3/6
इस बैठक में दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर अहम चर्चा की गई. इसमें दोनों देशों के बीच के संबंधों को मजबूत बनाने के लिए यह वार्ता अहम साबित हो सकती है.

4/6
भूरे रंग के इस लंबे-चौड़े घोड़े को 2016 में पेरिस में हुई घोड़ों की रेस में गोल्ड मेडल से नवाजा गया था.

5/6
शी जिनपिंग को इससे पहले भी एक घोड़ा तोहफे में मिल चुका है. उन्हें यह तोहफा जनवरी में चीन दौरे पर पहुंचे फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैन्यूएल मैक्रों ने उन्हें गिफ्ट किया था.

6/6
फ्रांस की ओर से गिफ्ट किया गया यह घोड़ा वहां के रिपब्लिकन गार्ड का रिटायर घोड़ा है. इसकी उम्र आठ साल है.
Tags: arabian horse