पुलिस के अनुसार, शुभम मालवीय नाम का छात्र DAVV (यूनिवर्सिटी) में इंजीनियरिंग का छात्र था. वह हिंदी मीडियम का छात्र था. ऐसे में बीई में उसे इंग्लिश कमजोर होने के कारण दिक्कतें आ रही थीं. उसने अपने परिजनों को ये बात बताई, लेकिन उन्होंने उसकी नहीं सुनी और उसे BE नहीं छोड़ने दी. उसने ये बात अपने दोस्तों को भी बताई. परेशान छात्र ने 28 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली. उसके एक दोस्त ने इंग्लिश नहीं आने के कारण बीई की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.
फरीदाबाद : ऑफिस में घुसकर पूर्व कर्मचारी ने मैनेजर को गोलियों से भूना