घटना जामताड़ा के पबिया की है. जहां एक महिला के पति ने ही उसके साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर हत्या की मंशा से उसके साथ मारपीट की. बताया जाता है कि महिला को बेरहमी से पीटा गया है. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में खेत में पाया गया. उसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बताया जता है कि महिला का पति उमेश मरांडी उसे पबिया में काली पूजा के अवसर पर मेले में मिला था. वह अपने पति से कई वर्षों से अलग रह रही है. वहीं, महिला के पति ने दूसरी शादी भी कर ली है. लेकिन मेला से उसे धोखे से दूसरे स्थान पर ले जाकर घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है क मारपीट में उसे गहरी चोट लगी थी और उसके निजी अंगों को भी चोट पहुंचाया गया था.
पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए उसके पति उमेश मरांडी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उमेश मरांडी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. आरोपी पति के बयान को दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं, घटना के बाद इलाके में लोगों ने निंदा करते हुए आरोपी पति को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
अब पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश भी कर रही है. वहीं महिला के मुताबिक अन्य आरोपियों को भी तालश रही है. वहीं, हत्या के कारण का भी पता कर रही है.