नई दिल्ली: दिवाली के अवसर पर बुधवार को बॉलीवुड सितारों ने देश की जनता से पर्यावरण के अनुकूल दिवाली मनाने का आग्रह किया. न्यूयॉर्क में मौजूद अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, “मेरे प्यारे देशवासियों, आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं. भगवान आपकी सारी मनोकामनाओं को पूरा करे.”
शुभकामनाएं देने के अलावा अभिनेत्री सनी लियोनी और अनुष्का शर्मा ने लोगों से पर्यावरण के अनुकूल दिवाली मनाने का आग्रह किया.
लियोनी ने कहा, “इस दिवाली को यादगार बनाएं. पटाखे न जलाएं क्योंकि इससे जानवर और छोटे बच्चें डर जाते हैं और उससे निकाला जहरीला धुआं सबके लिए हानिकारक है.”
अनुष्का शर्मा ने एक छोटा सा एनिमेटेड वीडियो साझा किया जिसमें एक कुत्ता इनसानों को ‘इस बार कम पटाखे जलाने के लिए धन्यवाद कह रहा है.’
अक्षय कुमार ने दिवाली पूजा की तस्वीर साझा की जिसमें उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना, उनकी बेटी नितारा और ऑफिस की टीम नजर आ रही है.
काजोल ने ट्वीट किया, “सभी को दिवाली की शुभकामनाएं. आपके घरों की रौशनी को अपने दिल में उतरने दें और पूरे विश्व को पटाखों की बजाए सकारात्मक सच से रौशन करें.”