झुंझुनूं में बसपा के प्रदेश प्रभारी धर्मवीर अशोक ने प्रेस वार्ता में यह भी जानकारी दी कि प्रदेश की 200 सीटों पर बसपा अपने प्रत्याशी उतारेगी और कल तक सभी टिकट फाइनल कर उनकी घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने इस मौके पर गठबंधन के सवाल पर चुप्पी साधकर एक बार फिर सियासी माहौल गर्म कर दिया है.
साथ उन्होंने गठबंधन के सवाल पर कहा कि वे ना तो इस बारे में कुछ जानते है और ना ही कुछ कह सकते है. बता दें कि नामांकन भरने का कार्य कल से शुरू होने वाला है. लगभग उम्मीदवार फाइनल होने वाले है लेकिन गठबंधन की संभावना अभी भी जिंदा है,
आपको बता दें कि एक ओर तो गठबंधन की चर्चाएं चल रही है वहीं दूसरी ओर बसपा रोजाना उम्मीदवारों की घोषणा करती जा रही है. जिससे लगता है कि यदि किसी भी सूरत में गठबंधन होता भी है तो कई जगहों पर घोषित किए प्रत्याशी बसपा और तीसरे मोर्चे के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.
पिछले कुछ चुनाव से बहुजन समाज पार्टी प्रदेश में उपस्थिति दर्ज कराती आई है, लेकिन मौजूदा विधानसभा में तीन और पिछली विधानसभा में 6 विधायकों के साथ आई बहुजन समाज पार्टी प्रदेश में अपनी संभावनाओं को लगातार तलाशती रही है और अब पार्टी एक बार फिर इस दिशा में तेजी से सक्रिय हो गई है. यही कारण है कि राजनीतिक हलकों में विधायक हनुमान बेनीवाल की भी बसपा से नजदीकियों की चर्चा होने लगी है.