वहीं, उपायुक्त अमित कुमार ने वर्तमान हालात के संदर्भ में मुख्यमंत्री को जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने जानकारी लेने के बाद कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. वहीं, एयरपोर्ट के पास आर्मी के जमीन को लेकर रक्षा मंत्रालय से किसी भी समस्या को लेकर पत्राचार करने को कहा.
वहीं, दूसरी तरफ जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए हवाई सेवा को लेकर हालात का जायजा लेने और तमाम सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव आर.एन.चौबे आज शहर आने वाले हैं.
वहीं, गुमला पहुंचने के बाद कार्तिक जतरा पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं स्वयं बहुत गरीब परिवार से हूं. संघर्ष के दौरान मां की प्रेरणा और साथ कि बदौलत यहां तक पहुंचा हूं. अभाव की जिंदगी से झारखंड को बाहर लाने में, देश के लिए कुर्बानी देने वाले टाना भगत परिवार, आदिम जनजाति के उत्थान की योजनाएं बनाकर काम हो रहा है.