
कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां रोड शो करके पार्टी प्रत्याशी करूणा शुक्ला के पक्ष में वोट और समर्थन मांगा था. राजनांदगांव में पीटीएस स्थित हेलीपैड में कांग्रेस प्रत्याशी करूणा शुक्ला, सुबोध कांत सहाय, और दुर्ग विधायक अरूण वोरा समेत अन्य नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया था.
इसके बाद गांधी का काफिला हेलीपैड से निकलकर जीई रोड पहुंचा जहां भदौरिया चौक में कांग्रेसजनों ने उनका स्वागत किया. गांधी ने नया बस स्टैंड में मिनी माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. वहीं शहर के गुरूद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, जमातपारा चौक, आजाद चौक और भारत माता चौक में राहुल गांधी का स्वागत किया गया.

गांधी के साथ राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और कांग्रेस प्रत्याशी करूणा शुक्ला भी मौजूद थे. बाद में गंज चौक में राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि 15 साल से छत्तीसगढ़ में और साढ़े चार साल से केंद्र में मोदी सरकार है, लेकिन 15 लाख रूपए लोगों के खाते में नहीं आए और ना ही दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिला. मोदी सरकार ने नोटबंदी में जनता को लाइन में लगा दिया.
राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी सत्ता में आने से पहले भ्रष्टाचार की बात करते थे, अब क्यों नहीं बोलते हैं. फ्रांस से राफेल हवाई जहाज की खरीदी में मोदी सरकार ने करोड़ों का घोटाला किया है. पीएम मोदी ने अपने करीबियों को राफेल के सौदे में लाभ पहुंचाया.
उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री जी आपने तो बीएनसी मिल बंद कराई और आपने कहा था कि भिलाई से बड़ा उद्योग राजनांदगांव में खुलवाएंगे, लेकिन आज तक आपने कुछ नहीं किया. मैं आज आप लोगों से वादा करता हूं कि हमारी सरकार आई तो बीएनसी मिल से भी बड़ा उद्योग राजनांदगांव में खुलवाएंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि छत्तीसगढ़ गरीब नहीं है, लेकिन जनता गरीब है. प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की कर्जमाफी, बोनस, फसल के सही दाम और किसानों की सुरक्षा का वादा किया था लेकिन पूरा नहीं किया, जबकि कांग्रेस ने सरकार में आते ही तुरंत पंजाब और कर्नाटक में किसानों का कर्जमाफ किया. मोदी 15 बड़े व्यापारियों का तीन लाख 50 हजार करोड़ रूपए का कर्जमाफ कर सकते है, तब किसानों का क्यों नहीं.

गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों का कर्जमाफ होगा. कृषि से जुड़े रोजगार और फसल का सही दाम के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाया जाएगा. कांग्रेस सरकार बनने पर भाजपा के आउसोर्सिंग को बंद किया जाएगा. कांग्रेस की सरकार आने पर आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की रक्षा की जाएगी. राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है.