विमा टेक ऑफ कर चुका था. अचानक से एक नवजात रोने लगा. बच्चे की मां ने उसे चुप कराने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह चुप नहीं हो रहा था. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पत्रिशा वहां पहुंची. बच्चे की मां ने बताया कि फॉर्मूला मिल्क समाप्त हो गया है. ऐसे में पत्रिशा ने अपनी ब्रेस्ट फिडिंग कराने का ऑफर दे दिया. वहां, उस समय इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था कि बच्चे का पेट भरा जा सके.
उसकी मां इस बात के लिए तैयार हो गई और पत्रिशा ने बच्चे को अपना दूध पिलाना शुरू कर दिया. दूध पीते ही बच्चा चुप हो गया. इस घटना को देखकर फ्लाइट में मौजूद सभी लोगों का दिल भर आया. बच्चे की मां ने पत्रिशा का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया.
फेसबुक पर उनके इस पोस्ट को 29 हजार 500 लोगों ने शेयर किया है. 6300 लोगों ने कमेंट किया है, जबकि 1.44 लाख लोगों ने लाइक किया है.