फ्लिपकार्ट की स्थापना से लेकर अब तक बिन्नी बंसल कंपनी का मुख्य हिस्सा थे. वह कंपनी के फाउंडर मेंबर हैं.
नई दिल्ली : फ्लिपकार्ट के सीईओ बिन्नी बंसल ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. फ्लिपकार्ट को खरीदने वाली कंपनी वॉलमार्ट की ओर से कहा गया है कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. उनका ये फैसला उस जांच के बाद आया है, जो उनके खिलाफ चल रही थी. उनके खिलाफ व्यक्तिगत दुर्व्यवहार के आरोप लगे थे. फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट में उनके खिलाफ एक स्वतंत्र जांच हो रही है. हालांकि खुद बिन्नी बंसल इन आरोपों से इनकार कर चुके हैं. कंपनी का वॉलमार्ट की ओर से अधिग्रहण किए जाने के 6 महीने बाद यह घटनाक्रम देखने को मिला है.
अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट ने इसी साल फ्लिपकार्ट में निर्णायक हिस्सेदारी खरीदी है. फ्लिपकार्ट का हेडक्वार्टर बेंगलुरु में है. इस साल वॉलमार्ट ने 16 अरब डॉलर में ये सौदा किया था. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, फ्लिपकार्ट की स्थापना से लेकर अब तक बिन्नी बंसल कंपनी का मुख्य हिस्सा थे. वह कंपनी के फाउंडर मेंबर हैं.
आरबीआई Vs सरकार : उर्जित पटेल ने 9 नवंबर को थी पीएम मोदी से मुलाकात
फ्लिपकार्ट में अब कल्याण कृष्णमूर्ति सीईओ के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे. इसके साथ उन पर जेबोंग और मिंत्रा की भी जिम्मेदारी है. अनंत नारायण मिंत्रा और जेबोंग के सीईओ के तौर पर सेवाएं देते रहेंगे. वह कल्याण कृष्णमूर्ति को रिपोर्ट करेंगे. वहीं समीर निगम डिजिटल वॉलेट फोन पे की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे.