नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार आज यानी शुक्रवार को नई दिल्ली के स्मृति स्थल में किया जाएगा. अभी उनका पार्थिव शरीर उनके सरकारी आवास 6ए, कृष्ण्ाा मेनन मार्ग पर रखा गया है. उनके सरकारी आवास पर पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. आवास के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी थींं.
करीब 08:45 बजे आम लोगों को अटल जी के अंतिम दर्शन करने से रोक दिया गया है. अब उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय ले जाने की तैयारी हो रही है. अटल जी के सरकारी आवास के बाहर और बीजेपी मुख्यालय के रास्ते में बड़ी संख्या में लोग उन्हें अंतिम बार देखने के लिए एकत्र हुए हैं. अटल जी के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे हुए सेना के ट्रक में रखकर ले जाया जाएगा.अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग.
अटल जी के सरकारी आवास में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक उनके पार्थिव शरीर को सुबह 9 बजे अंतिम दर्शनों के लिए बीजेपी मुख्यालय में रखे जाने का कार्यक्रम था. हालांकि इसमें कुछ देरी हो रही है. इसके बाद वहां से उनकी अंतिम यात्रा दोपहर एक बजे निकाली जाएगी.
स्मृति स्थल पर चार बजे होगा अंतिम संस्कार
अटल जी का उनका अंतिम संस्कार शाम चार बजे दिल्ली के स्मृति स्थल में किया जाएगा. यह जानकारी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दी. शाह ने कहा कि लोग शुक्रवार को सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे तक उनके आवास पर श्रद्धांजलि दे सकेंगे. अटली जी के निधन पर सरकार ने सात दिन राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है.

बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा पार्थिव शरीर
स्मृति स्थल पर अंतिम संस्कार एक ऊंचे स्थल पर होगा जो चारों तरफ से हरियाली से घिरा हुआ है. स्मृति स्थल जवाहर लाल नेहरू के स्मारक ‘शांति वन’ और लाल बहादुर शास्त्री के ‘विजय घाट’ के बीच स्थित है. पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल का अंतिम संस्कार यमुना नदी के किनारे दिसम्बर 2012 में स्मृति स्थल पर किया गया था. शाह ने कहा कि इसके बाद सुबह नौ बजे उनके पार्थिव शरीर को दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अंतिम यात्रा दोपहर एक बजे बीजेपी मुख्यालय से शुरू होगी और अंतिम संस्कार शाम चार बजे किया जाएगा. बीजेपी मुख्यालय में कर ली गई हैं तैयारियां.
वाजपेयी जी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा और केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. वाजपेयी के सम्मान में सरकार ने सात दिनों के शोक की घोषणा की है. गृह मंत्रालय ने सर्कुलर जारी कर कहा कि राष्ट्रीय ध्वज पूरे देश में आधा झुका रहेगा. गृह मंत्रालय ने कहा है कि वाजपेयी के सम्मान में पूरे भारत में 16 अगस्त से 22 अगस्त तक राजकीय शोक मनाया जाएगा.’ अंतिम संस्कार के दिन विदेश में सभी दूतावासों में राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा.
गुरुवार को हुआ निधन
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार शाम को एम्स में निधन हो गया था. एम्स के मीडिया एवं प्रोटोकाल डिविजन की अध्यक्ष प्रो. आरती विज की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि गहरे शोक के साथ हम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की सूचना दे रहे हैं. एम्स के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री का निधन गुरुवार शाम 5 बजकर 5 मिनट पर हुआ. वाजपेयी को 11 जून 2018 को एम्स में भर्ती कराया गया था और डाक्टरों की निगरानी में पिछले नौ सप्ताह से उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी. एम्स के अनुसार, दुर्भाग्यवश, उनकी स्थिति पिछले 36 घंटों में बिगड़ी और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया.