जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के नादीगाम गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज सुबह से ही मुठभेड़ जारी है.
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के नादीगाम गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज सुबह से ही मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ढेर किया है. वहीं, इस मुठभेड़ में 1 पैरा कमांडो के शहीद होने की जानकारी मिल रही है, जबकि 2 जवान घायल बताए जा रहे हैं.
दरअसल, सोमवार देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नादीगाम गांव में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं. आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया.
सोमवार को हुआ था ग्रेनेड विस्फोट
सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एक चौकी पर सोमवार को हुए ग्रेनेड विस्फोट में बीएसएफ के एक सहायक कमांडेंट की मृत्यु हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. बीएसएफ के आईजी राम अवतार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान सांबा सेक्टर में एक चौकी पर दुर्घटनावश एक ग्रेनेड में विस्फोट हो गया.’’ आईजी ने बताया कि इस घटना में एक सहायक कमांडेंट की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये.
जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया था. यह मुठभेड़ रविवार सुबह शोपियां में हुई. रविवार सुबह सुरक्षा बलों और एजेंसियों को शोपियां के जैनापोरा में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षा बलों और पुलिस ने मिलकर इलाके में तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी भी की थी.
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की पहचान जैनापोरा के रेब्बान निवासी नवाज अहमद वागे और पुलवामा के बतनूर लिटर निवासी यवर वानी के रूप में हुई है. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बदर से जुड़े थे. मारे गए दोनों आतंकवादी सुरक्षा प्रतिष्ठानों और इलाके में नागरिक अत्याचारों की कई घटनाओं में लिप्त थे.’’ बता दें जम्मू-कश्मीर से आतंकियों के सफाया करने के लिए ऑपरेशन ऑल आउट शुरू किया गया है. अब तक कई आतंकवादियों का सफाया किया जा चुका है.