गोरखपुर/नई दिल्ली : भारत में विमान यात्रा करना ऑटो में सफर करने से भी सस्ता है. आपको शायद यकीन ना हो, लेकिन मंत्री जी ने खुद इस बात को पुष्ट करने के लिए अपनी कैलकुलेशन दी है. दरअसल केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि देश में हवाई सफर ऑटो रिक्शा के सफर से भी सस्ता है.
गोरखपुर हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन के लोकार्पण समारोह में जयंत सिन्हा ने कहा कि हमारे विमानन क्षेत्र में क्रांति हो रही है. उन्होंने कहा कि हमारे रांची में 30 फ्लाइट हो गई हैं. उत्तर प्रदेश में ये क्रांति बहुत तेजी से फैलती जा रही है. आज फिर एक फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई गई, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दिखाया है.