अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पसंदीदा एसयूवी स्कार्पियो (Mahindra Scorpio) का नया वेरिएंट इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है.
नई दिल्ली : अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पसंदीदा एसयूवी स्कार्पियो (Mahindra Scorpio) का नया वेरिएंट इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है. स्कार्पियो का नया एस 9 (Scorpio S9) वेरिएंट है. नए वेरिएंट का दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइज 13.99 लाख रुपये रखा गया है. कंपनी के सभी डीलरशिप पर नए वेरिएंट के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है. उम्मीद की जा रही है इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू हो जाएगी.
FATC फीचर से लैस है नई स्कार्पियो
नई स्कार्पियो एस9 के फीचर्स की बात करें तो यह फुली ऑटोमेटिक टेम्परेचर कंट्रोल (FATC) फीचर से लैस है. इसमें जीपीएस नेविगेशन के साथ 15 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. स्कार्पियो एस9 वेरिएंट इस एसयूवी के एस11 वेरिएंट से काफी किफायती है. लेकिन इसमें अधिकतर फीचर्स दिए गए हैं. नई स्कार्पियो में 140PS का एमहॉक इंजन दिया गया है, जो कि 320 Nm की टॉर्क जेनरेट करता है.
कार में 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन
मेकेनिकली देखें तो स्कार्पियो के नए वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कार में 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन है. इंजन 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है. एस9 वेरिएंट में एस11 की ही तरह कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. नई स्कार्पियों एस9 में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्युल एयरबैग, एबीएस, कॉर्नरिंग प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, नेविगेशन के साथ 5.9-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ORVM हैं.
इसके अलावा कार में एंटी-थेफ्ट वार्निंग, पेनिक ब्रेक इंडीकेशन और इंजन इमोबिलाइजर दिया गया है. कार के स्टीयरिंग वील पर ऑडियो और क्रूज कंट्रोल बटन दिए गए हैं. कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग ऑटोमेटिव डिवीजन के हेड वीजय राम नाकरा कहते हैं स्कार्पियो का इंडियन ऑटो इंडस्ट्री के एसयूवी सेग्मेंट में दबदबा है. आगे आने समय में भी यह दबदबा कायम रहेगा.
इंडियन मार्केट में स्कॉर्पियो की टक्कर टाटा हेक्सा और टाटा सफारी स्टॉर्म जैसी एसयूवी से है. नए साल पर टाटा की तरफ से लॉन्च की जाने वाली एसयूवी हैरियर भी स्कार्पियो को टक्कर दे सकती है. नंवबर के अंत में महिंद्रा अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Alturas लॉन्च करने वाली है.