जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. घटना शोपियां के कपरान बाटगुंट इलाके की है. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. अभी और आतंकियों के छुपे होने की आशंका है. मुठभेड़ फिलहाल जारी है.
courtsey By – https://aajtak.intoday.in/story/news-wrap-top-five-news-of-the-day-6-terrorists-killed-in-shopian-encounter-by-security-forces-1-1042700.html