नई दिल्ली: हर बार अपने नए अंदाज से दर्शकों को मोह लेने वाली भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी अदाकारा निशा दुबे ने एक बार फिर अपनी अदाओं का जादू चलाना शुरु कर दिया है. इस बार निशा गांव की पनिहारिन बनकर लोगों का दिल चुरा रही हैं. निशा ने यह नया अवतार अपनी आगामी फिल्म ‘बनारसी पहलवान’ के लिए लिया है. शनिवार को इसका पोस्टर रिलीज किया गया. पोस्टर के रिलीज होने के बाद से ही निशा का यह लुक वायरल होने लगा है.
बात दरअसल यह है कि एएससी डिजिटल के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘बनारसी पहलवान’ का आज मुंबई में फर्स्ट लुक आउट किया गया. फिल्म का पोस्टर बहुत आकर्षक है तो इंटरनेट पर आते ही इस पोस्टर ने ऐसा हंगामा मचाया कि हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. भोजपुरी सिनेमा के जाने माने फिल्म निर्देशक रतन राहा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. इन दिनों रतन राहा ‘बनारसी पहलवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में नवोदित अभिनेता संजय मलिक और निशा दुबे की जोड़ी एक साथ दिखाई देगी. सोसल मीडिया में भी इस फिल्म के पोस्टर वायरल हो रहा है.
फिल्म का पोस्टर देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि इसकी कहानी कुश्ती और पहलवानों के आस-पास घूमने वाली है, पोस्टर में कुश्ती वाले माहौल का पूरा फ्लेवर नजर आ रहा है. इसके साथ ही फिल्म में चलने वाली प्रेम कहानियों की झलक भी इस पोस्टर में बखूबी नजर आ रही है. बता दें कि फिल्म ‘बनारसी पहलवान’ के प्रोड्यूसर संजय यादव और अशोक गोस्वामी हैं. फिल्म के निर्माता का कहना है कि अगले साल इस फिल्म की रिलीज किया जायेगा.