शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान की तरफ से मैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं. इस पर सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को धन्यवाद कहा.
courtsey By – https://aajtak.intoday.in/story/external-affairs-minister-sushma-swaraj-capt-amarinder-singh-navjot-singh-sidhu-ground-breaking-ceremony-at-kartarpura-1-1042647.html