मुजफ्फरनगर: योगी सरकार द्वारा मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलने (नया नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन) के बाद पूरे देश में शहरों के नाम बदलने की मानो मुहिम शुरू हो गई है. बीजेपी नेता और सरधना विधायक संगीत सोम ने कहा कि अभी कई और शहरों के नाम बदले जाएंगे. उन्होंने सरकार से मांग की कि मुजफ्फरनगर का नाम बदल कर लक्ष्मी नगर कर दिया जाए. संगीत सोम ने कहा कि मुजफ्फर अली नाम के एक नवाब ने इस शहर का नाम बदल कर मुजफ्फरनगर कर दिया था.
उन्होंने कहा कि यहां के लोग बहुत पहले से इसकी मांग करते आ रहे हैं. मुगल शासकों ने यहां की संस्कृति को मिटाने का काम किया. खासतौर से हिंदुत्व पर जबरदस्त हमला किया गया. हमारा काम उस संस्कृति को बचाना है. हमारी पार्टी इस दिशा में काम कर रही है. हाल ही में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया है.
सीएम योगी ने बताया कारण, क्यों इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया
सीएम योगी ने यह भी कहा कि जिनको अपनी परंपरा की जानकारी नहीं, जिन्हें सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकारी नहीं है वे लोग इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे लोगों से बहुत उम्मीद भी नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा था कि 500 साल पहले मुगलकाल में प्रयागराज का नाम बदलकर इलाहाबाद किया गया था. प्रयाग वह पवित्र स्थल है जहां ब्रह्मा जी ने प्रथम यज्ञ किया था और देश की 7 प्रमुख नदियों में तीन नदियों का पवित्र संगम यहां होता है.