नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत का बुधवार (22 अगस्त) को निधन हो गया है. वह 63 साल के थे. गुरुदास काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. पिछले दिनों बीमारी के कारण उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.
बुधवार को अंतिम सांस लेने से पहले उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर देशवासियों को बकरीद की बधाई दी थी. बीमारी और जीवन के आखिरी पलों में भी गुरुदास पार्टी के लिए समर्पित रहे. वह पार्टी के हर कार्यक्रम में शिरकत अवश्य करते थे. गुरुदास जितना पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय थे. उतना ही सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी सक्रिय थे. वह जिस भी कार्यक्रम का हिस्सा बनते थे उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करना नहीं भूलते थे.