दरअसल, सुरवीन चावला ने कुछ वक्त पहले ही अपनी शादी की जानकारी फैन्स को दी थी. जिसके बाद उनके फैन्स को झटका भी लगा था क्योंकि सुवरीन की शादी की जानकारी किसी को भी नहीं थी. सुवरीन ने पोस्ट को शेयर करते हुए कहा, वह गर्भवती हैं और अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रही हैं.
अपनी गर्भवती होने का खुलासा करते हुए अभिनेत्री ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर जारी एक संदेश में लिखा, “जीवन में जब जो घटना होता है, वह तब घटित है. अब यह इस पल में हो रहा है. हमारे खुशहाल जीवन में अब और भी खुशियां आने वाली हैं.”

सुरवीन ने कहा, “हां, अब चमत्कार होने वाला है. इस चमत्कार को जीवन कहते हैं. मेरे अंदर नया जीवन पल रहा है.” इस संदेश के साथ सुरवीन ने अपने पति और व्यापारी अक्षय ठक्कर के साथ अपनी एक फोटो भी साझा की.