एयर इंडिया के साथ शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ का विवाद सुलझने के कुछ घंटे बाद ही एक अन्य सांसद ने विमानन कंपनी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं.
नई दिल्ली : एयर इंडिया के साथ शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ का विवाद सुलझने के कुछ घंटे बाद ही एक अन्य सांसद ने विमानन कंपनी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दरअसल, तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद डोला सेन ने दिल्ली से कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को आधे घंटे रोक दिया. यही नहीं सांसद ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने से भी इंकार किया. मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि सेन ने विमान में काफी हंगामा किया.
डोला ने सीट के लिए अतिरिक्त धन का भुगतान किया था
अधिकारी के मुताबिक, ‘उनकी पसंद की सीट उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्होंने आपातकालीन निकास के पास की सीट बुक की.’ राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने कहा है कि सेन व्हील-चेयर पर बैठने वाली अपनी मां के साथ विमान में चढ़ीं लेकिन चालक दल के सदस्यों ने बताया कि नियमों के अनुसार व्हील-चेयर वाली यात्री को आपातकालीन निकास के पास की सीट नहीं दी जा सकती है.
टिकट बुकिंग के समय व्हील-चेयर का जिक्र नहीं किया था
विमानन कंपनी ने कहा कि सांसद ने टिकट बुकिंग के समय इस बात का जिक्र नहीं किया था कि वह व्हील-चेयर पर बैठने वाली यात्री के साथ यात्रा करेंगी. एअर इंडिया ने दावा किया है कि इसके बाद तृणमूल सांसद चालक दल के सदस्यों पर ‘चीखने-चिल्लाने’ लगीं. कंपनी के अनुसार इस कारण पायलट को कॉकपिट से बाहर आना पड़ा और उसने सांसद की मां को बिजनेस क्लॉस की सीट देने की पेशकश की लेकिन सेन ने उसे ठुकरा दिया.
सेन ने फोन और मैसेज का जवाब नहीं दिया है. बकौल विमानन कंपनी उसने मामले की जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि एयर इंडिया ने आज ही शिवसेना सांसद गायकवाड़ पर लगाए गए अपने उड़ान प्रतिबंध को हटाया है. गायकवाड़ ने कुछ दिनों पहले विमानन कंपनी के एक कर्मचारी के साथ बदसलूकी की थी जिसके बाद एयर इंडिया सहित अन्य विमानन कंपनियों ने गायकवाड़ के उड़ान पर रोक लगा दी. मामले को लेकर गायकवाड़ और एयर इंडिया ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया. गायकवाड़ को प्रतिबंधित करने का मामला संसद में उठा. गायकवाड़ ने गुरुवार को अपने व्यवहार के लिए संसद में एयर इंडिया से माफी भी मांगी.
और पढ़ें : एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के हवाई सफर पर लगा प्रतिबंध हटाया
गायकवाड़ ने एयर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पलों से बुरी तरह पीटा था. बिजनेस क्लास का टिकट होने के बावजूद उन्हें एकॉनामी क्लास में सफर करना पड़ा था. हालांकि पुणे से दिल्ली की उस उड़ान में सवार होने की जिद उन्होंने खुद ही की थी. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के उस्मानाबाद से 57 वर्षीय लोकसभा सदस्य रवींद्र गायकवाड़ ने खुद दावा किया कि उन्होंने एयर इंडिया के 60 वर्षीय ड्यूटी प्रबंधक को 25 बार चप्पल से मारा. प्रबंधक उन्हें विमान से उतरने के लिए मनाने गये थे क्योंकि उनके नहीं उतरने से 40 मिनट से विमान वहां खड़ा था.