नई दिल्ली : इस सदी की सबसे प्रलयकारी बाढ़ से जूझ रहे केरल के लिए देश-विदेश से मदद के हाथ उठने लगे हैं. अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने केरल की मदद के लिए 700 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव दिया है. मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यह जानकारी दी है. बता दें कि इससे पहले भी 18 अगस्त को यूएई ने केरल की मदद का ऐलान किया था.
18 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शेख खलीफा ने नेशनल इमरजेंसी कमेटी गठित करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि यह कमेटी केरल में बाढ़ ग्रस्त इलाकों और बाढ़ पीडि़तों को आवश्यक मदद मुहैया कराए.