नई दिल्ली : उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक बेकाबू बस के खाई में गिरने से 30 लोगों के मारे जाने की खबर है. बस में कई लोगों के फंसे होने की खबर है. राहत एवं बचाव कार्य में लगे लोगों के मुताबिक हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. इस हादसे में 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. प्रशासन हेलीकॉप्टर के जरिए राहत और बचाव कार्य चला रहा है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हादसे पर दुख जताया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक हादसा रविवार (1 जुलाई 2018) को सुबह साढ़े 8 बजे के आसपास हुआ. यात्रियों से भरी ये बस भौन से रामनगर जा रही थी. इसी दौरान पौड़ी गढ़वाल के नेनीडांडा क्षेत्र में बस सड़क से एक गहरी खाई में जा गिरी.
हादसे की सामने आई तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये मंजर कितना भयानक रहा होगा.
हादसे के स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.