हाथी को सबसे समझदार जानवर माना जाता है. लेकिन यदि इसे गुस्सा आ जाए तो यह खतरनाक भी हो सकता है. अगर आप भी अक्सर जंगल में एडवेंचर करने के लिए जाते हैं तो यहां जंगली जानवरों का फोटो खींचना आम है. लेकिन कुछ सैलानियों को हाथी का फोटो खींचना भारी पड़ गया और हाथी ने उनकी गाड़ी पर ही हमला कर दिया. इस वीडियो को देखकर कुछ देर के लिए जरूर आपके हाथ-पैर फूल जाएंगे.
जानवरों की तस्वीर खींचने लगे सैलानी
दक्षिण अफ्रीका में यूरोप और जापान के कुछ सैलानी जंगल सफारी पर निकले थे. इस दौरान वे गाड़ी में बैठकर जानवरों की तस्वीर खींचने लगे. जंगल सफारी के दौरान जैसे ही वे हाथी के पास से निकले तो वे उसका रुककर फोटो लेने लगे. इसी बीच एक हाथी गुस्से में आ गया और उसे गाड़ी पर हमला कर दिया. ऐसे में गाड़ी में बैठे सभी सैलानियों के हाथ-पैर फूल गए.