दिल्ली में शनिवार सुबह कुछ समय के लिए ही तेज बारिश हुई. इस बारिश से देश की राजधानी कुछ समय के लिए ठप सी पड़ गई. यूं तो शनिवार का दिन होने से सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम थी, इसके बावजूद सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया और कई जगहों पर लंबा जाम भी लग गया. कई इलाकों में रोड पर इतना अधिक पानी जमा हो गया कि गाड़ियों को निकालने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.


